ऋषिकेश- 09जून । कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण को सुलभ व सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं। लेकिन सरकार की नजरें बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों के लिए कोरोना टीकाकरण को आसान बनाने की ओर अब तक इनायत नही हो पाईं हैं। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी ने आवाज उठाई है।
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार से बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था घर पर ही कराने की मांग की है।
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने जारी बयान में कहा कि उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके बुजुर्गों एवं दिव्यागों को तपती धूम में वैक्सीनेशन कराना बेहद मुश्किल है।सरकार को इस बाबत गंभीरतापूर्वक विचार करने की जरूरत है।
उन्हें सुरक्षा डोज लगवाने के लिए भटकना ना पड़े इससे बचाना भी सरकार की जिम्मेदारी है।इसके लिए डोर टू डोर अभियान के जरिए उन्हें वैक्सीनेशन की सुविधा सरकार को देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस सुविधा के जरिए बुजुर्गों और दिव्यांगों को वैक्सीन लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें घर पर ही वैक्सीन लग जाएगी।
Leave a Reply