ऋषिकेश ,09 जून । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने देवस्थानम बोर्ड पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी राज्य सरकार द्वारा इस मामले पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, जिस पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेगी।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बुधवार को ऋषिकेश में पत्रकारों से बातचीत के दौरान देते हुए बताया कि कोराना काल के दौरान जिन लोगों की मौत हो रही है, उन को आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए 4 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। कोरोना संक्रमण काल केंद्र और राज्य सरकार के सामने चुनौती के रूप में आया है ।
इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम को देश में व्यापक स्तर पर चलाया है ।यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहां की भारतीय जनता पार्टी कोरोना काल के दौरान अपने सभी राजनीतिक कार्यों को स्थगित कर सेवा ही संगठन कार्यक्रम को प्रमुखता दी है।
उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका सेवा से कोई लेना देना नहीं है। वह कोरोना संक्रमण काल को भी राजनीतिक रूप से ले रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस देश की जनता को भ्रमित करने के लिए कार्य कर रही है, जिसकी एक टूल किट भी सामने आई है ।
लेकिन देश की जनता पूरी तरह समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तर की दो दिवसीय चिंतन बैठक भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित की जा रही है। जिसमें केंद्र व राज्य के नेता चिंतन करेंगे ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर भी पार्टी स्तर पर चर्चाएं शुरू हो गई है।
जिस पर मंथन किया जा रहा है। कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे जिनके लिए कई जगह से ऑफर आए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए तीन उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत कर जनता के बीच अपना विश्वास जताया है , और मुख्यमंत्री के चुनाव को भी भारी बहुमत से जीतेंगे। मदन कौशिक में देवस्थानम बोर्ड पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी राज्य सरकार द्वारा इस मामले पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, जिस पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभी से अपने कार्य में जुट गए।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ ऋषिकेश महापौर अनीता ममगई, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल देहरादून जिला मंत्री पंकज शर्मा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अक्षय खैरवाल, प्रकांत कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद थे