ज्वेलर्स एसोसिएशन ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के विरोध में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन प्रेषित किया

ऋषिकेश,0 9 जून । ऋषिकेश ज्वेलर्स एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार द्वारा लागू की जाने वाली एचयूआईडी की अनिवार्यता के विरोध में केंद्रीय उपभोक्ता मामले के खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन प्रेषित किया।

बुधवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल पंवार व सचिव राजीव अरोड़ा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा हॉलमार्किंग तमाम ज्वेलर्स व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के व्यवसाय के हित में है जो कि उनके व्यवसाय की प्रगति में सहायक है ।वहीं इससे आम उपभोक्ता के हितों की सुरक्षा भी इसके द्वारा हो रही है ,परंतु अनिवार्य हॉलमार्किंग कानून की कुछ तकनीकी खामियों के कारण ज्वेलर्स का कार्य करने वाले लोगों के व्यवसाय पर इसका प्रभाव पड़ रहा है ।

जिसके लिए पूरे देश के ज्वेलर्स का कार्य करने वालों ने अपने राष्ट्रीय संगठनों के माध्यम से इसकी अनिवार्य हॉलमार्किंग की तकनीकी कमियों से अवगत कराया एवं कमियों के कारण संगठनों द्वारा सरकार के संज्ञान में भी लाया गया है ।जिसे देखते हुए कानून में संशोधन किए जाने की मांग की जा रही है ।

हॉलमार्किंग के साथ जो एच यू आई डी लागू की जा रही है ।यह बिल्कुल भी व्यवहारिक नहीं है, जिससे स्वर्ण का व्यापार करने वाले व्यापारी जो कि भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है। इस कानून के कारण उनका व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो जाएगा, जो कि बेरोजगारी को बढ़ावा देगा ।जिसके चलते ऋषिकेश ज्वेलर्स एवं दुकानदारों इसका विरोध करते हैं ।

ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार को इस कानून की अनिवार्य के लिए 6 माह का समय दिया जाना चाहिए। क्योंकि सभी ज्वेलर्स की दुकान काफी समय से बंद है। जिसके कारण सभी ज्वेलर्स के लिए अपना पंजीकरण करवाना संभव नहीं है। उन्होंने मांग की है कि देश में सभी स्वर्णकार को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है ,लेकिन सरकार द्वारा उनको. क्रिमिनल ऑफेंस की धारा के अंतर्गत लाकर उनके व्यापार को अपमानित किया जा रहा है।

जो कि किसी भी ज्वेलर्स के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।जिसका उनकी एसोसिएशन पूरी तरह विरोध करती है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल पंवार, उपाध्यक्ष जितेंद्र पवार, सचिव राजीव अरोड़ा ,कोषाध्यक्ष विशाल तायल सहित अन्य ज्वेलर्स भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!