ऋषिकेश, 10 जून।रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड ने अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर दो दिवसीय धरने के प्रथम दिन वर्कशॉप में धरना दिया ।
ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित रोडवेज कार्यशाला में आयोजित संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जगदीश कुमार व महामंत्री प्रदीप कुमार के संचालन में आयोजित धरने के दौरान जगदीश कुमार ने कहा कि उनकी परिषद द्वारा पिछले काफी समय से अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार से मांग की जा रही है।
परंतु उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है । जगदीश कुमार ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में विगत 5 माह के वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए, संविदा विशेष श्रेणी चालक परिचालकों को ढाई सौ किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से कार्यरत मानते हुए उसका भुगतान किया जाए, कोरोना महामारी के कारण मृतक आश्रितों को अग्रिम सहायता दी जाए, ईपीएफ का बकाया पैसा जमा किया जाए, कोरोना काल में परिवहन निगम को यात्रियों में गत वर्ष की भांति छूट दी जाए ,इसी के साथ मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति की जाए, आदि प्रमुख मांगे हैं।
धरना देने वालों में प्रदीप कुमार, जय सिंह, आशु कुकरेती, सहदेव सिंह, अंकित कुमार, ओमवीर सिंह, चंदन सिंह ,माधव प्रसाद ,रजनी मोहन, रवि कुमार ,राजपाल , ओमपाल मलिक, भुवन सेमवाल, सुकृति सहदेव सिंह, आकाश गुप्ता ,कलम सिंह, मुकेश बिष्ट ,दौलत सिंह ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Leave a Reply