ऋषिकेश, 10जून । जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत रिखणीखाल ब्लॉक ग्राम टकोली के जंगलों में बकरी चुगाने गये, युवक पर घात लगाकर बैठे भालू ने हमलाकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया है । प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत
रिखणीखाल ब्लॉक ग्राम टकोली में जितेंद्र सिंहS,/o बलवीर सिंह को सुबह 8:00 बजे बकरी जुकाने के लिए जंगल ज की ओर गया था ,जहाँ हाथ लगा कर बैठे भालू ने उस पर झपटा मार दिया, और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
जिसका उस समय पता लगा जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो उसकी परिजनों द्वारा जंगलों में ढूंढ की गई। तो देखा कि वह जंगल मे काफी घायल हालत में पड़ा था। जिसे उपचार के लिए पहले कोटद्बार ले जाया गया ।लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार जारी है।
Leave a Reply