ऋषिकेश, 10 जून ।गुरुवार को आईडीपीएल क्षेत्र में उस समय पुलिस में हडकम्प मच गया, जब एक द्रोण कैमरे को फैक्ट्री के आसपास बिना जिला अधिकारी की अनुमति के उड़ते हुए देखा गया।
ज्ञात रहे कि टोल प्लाजा को हटाए जाने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले विधानसभा कैंप कार्यालय का घेराव करने कुछ लोग जा रहे थे, कि इस बीच अचानक आसमान में पुलिसकर्मियों ने बिना जिला अधिकारी की अनुमति के द्रोण कैमरे को आईडीपीएल फैक्ट्री के पास उड़ते हुए देखा जिसे देखकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
जिन्होंने तत्काल द्रोण कैमरे को अपने कब्जे में लिया, जिसके पास द्रोण कैमरा उड़ाए जाने की अनुमति नहीं थी। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शिशु सिंह नेगी ने बताया कि कैमरा चलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं मेंं मुकदमा कायम कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।