काठगोदाम, 10 जून 2021। थाना काठगोदाम क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपने पड़ोस की एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को स्कूटी में घुमाने का झांसा देकर जंगल में ले जाकर उसके साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
यही नहीं दुष्कर्म के बाद छात्रा की हालत बिगड़ने पर युवक उसे जंगल में ही छोड़कर अपनी स्कूटी से भाग निकला। किसी तरह अपने घर पहुंची किशोरी ने अपनी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। इसके बाद परिजनों ने काठगोदाम पुलिस में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है।
एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र, सीओ सिटी शांतनु पाराशर ने मौके का मुआयना करने के बाद काठगोदाम थाना प्रभारी को आरोपी आयुष नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जल्दी गिरफ्तार करने के निर्देश दे दिए हैं।
इस पर काठगोदाम के थानाध्यक्ष विमल मिश्रा की ओर से बताया गया है कि आरोपी आयुष के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है। इसके बाद आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है
Leave a Reply