आंदोलनकारियों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगा कर आंदोलन को दबाने का प्रयास सफल नहीं होगा:सर्वदलीय संघर्ष समिति

ऋषिकेश 11जून । हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म के समीप बन रहे टोल प्लाज़ा के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति का आंदोलन ग्यारहवें दिन भी चलता रहा। सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के घेराव के लिए कूच किया था किन्तु उनको रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। साथ ही विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों समेत 60 आंदोलनकारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

शुक्रवार दिनाँक 11 जून को सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा धरना स्थल पर आहूत बैठक में क्षेत्रीय विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल पर सीधा सीधा आरोप लगाया की वे लोकतांत्रिक तरीके से टोल प्लाजा का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लगा कर आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे हैं,जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। और साथ ही समिति ने यह प्रस्ताव पारित किया कि वे शीघ्र ही अपनी रणनीत में बदलाव लाकर पुनः विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम बनाएंगे एवम आंदोलन को जन जन का आंदोलन बनाया जाएगा ।

बैठक में कनक धनाई, संजय पोखरियाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, अशोक ग्रोवर मिथुन सिंह कंडियाल, विक्रम भंडारी, भगवती प्रसाद सेमवाल, वीरपाल सिंह राणा, ,देव सिंह रावत, राज कुमार भतालिये, नंदकिशोर जाटव, सोहन सिंह रौतेला, महंत विनय सास्वत, हर्ष शर्मा, गौरव बड़ोला, विजयपाल पंवार, अंकित खंकरियाल, अशोक वर्मा, सोहन लाल रतूड़ी, देव प्रकाश पोखरियाल, अर्जुन रानकोटी, सरोजनी थपलियाल, स्कन्द पोखरियाल, युद्धवीर चौहान, सरला नेगी, मनोहर सिंह चौहान समेत विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता एवम प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!