देहरादून 12 जून । देहरादून पुलिस द्वारा बीती 29 मई को देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में एक महिला ने अपने जिम संचालक प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । जिसमे पुलिस द्वारा महिला को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें महिला से पूछताछ करने पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नींद की गोलियों के रैपर व तीन मोबाइल बरामद किए गए।
बताते चलें बीती 29 मई 2021 को मृतक पंकज भट्ट की मृत्य के सम्बंध में मृतक की मां पुष्पा भट पत्नी स्वर्गीय दिनेश चंद्र भट्ट निवासी राजराजेश्वरी एनक्लेव थाना रायपुर जनपद देहरादून की तहरीर पर मुकदमा 304/21 धारा 302/120b के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे रायपुर पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी विजयलक्ष्मी उर्फ विजया एवम अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार किया गया था
जिसमें मृतक की पत्नी अभियुक्ता विजयलक्ष्मी उर्फ विजया द्वारा पूछताछ में बताया गया था कि उसने अपने पति को नींद की गोलियां धोखे से खिलाई थी एवं उक्त नींद की गोलियों का खाली रेपर उसने टॉयलेट में फेंककर फ्लैश कर दिया था। उक्त मुकदमे की विवेचना के दौरान विवेचक दिलबर सिंह नेगी द्वारा न्यायालय से अभियुक्त विजयलक्ष्मी उर्फ विजया की पुलिस रिमांड की याचना की गई थी
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता को दिनाक 11 जून को पुलिस रिमांड पर लेकर पुनः पूछताछ की गई एवं पूछताछ में भी उसने पूर्व की भांति वही बातें बताई एवं निशानदेही पर पुलिस टीम अभियुक्ता के घर पर पहुंची जहां पर अभियुक्ता ने वह स्थान दिखाया जहां नींद की गोलियों का रैफर फेंका था, जिसकी निशानदेही पर घर का गटर खुलवाया गया एवं गटर को चेक किया गया । गटर के खुलने पर वहां से एक खाली रैपर नींद की गोलियों का बरामद हुआ ।
इसके अलावा विजयलक्ष्मी के घर से कुल 3 मोबाइल फोन भी बरामद हुए जिसमें दो अभियुक्ता के एवं एक मोबाइल मृतक पंकज का था।अभियुक्ता विजयलक्ष्मी उर्फ विजया को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर पुनः न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।मुकदमे में अभी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही जारी है
Leave a Reply