Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने व्यापारियों की इस मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से जारी करने का आदेश दिए


देहरादून/ ऋषिकेश 13 जून ।  प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल समिति उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल आज सायं प्रदेश महामंत्री विनय गोयल के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मिला। और आज की वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार समस्त बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा माननीय मंत्री जी से की गई जिसका मंत्री जी द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार कर निराकरण करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी की सहमति से माननीय मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति की एक मांग को स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रदेश में हलवाई एवं मिठाई की दुकानों को सप्ताह में 5 दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक ( शनिवार व रविवार को छोड़कर ) खोलने के आदेश जारी कर दिए ।

बताते चलें कि पिछले डेढ़ महीने से कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में लॉकडउन घोषित किए जाने के कारण प्रदेश के सभी दुकानों में ताले जड़े हुए थे जिस पर अब कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होता देखकर सरकार ने नई नई गाइडलाइन तैयार कर बाजार को धीरे-धीरे खोलने का क्रम शुरू कर दिया है। उसी क्रम में अभी तक हलवाई और मिठाई की दुकान को पूर्णता रूप से सप्ताह में 5 दिन सुबह 8:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिसके लिए प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति ने   राज्य सरकार का आभार प्रकट किया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!