ऋषिकेश, 14 जून । ऋषिकेश टिहरी राष्ट्रीय राज मार्ग पर कुंजापुरी के निकट एक बुलेरो/मैक्स वाहन के ऊपर गिरे पत्थर के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर वाहन में चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए ,जिसमें कुल 4 लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रात: 7:50 बजे, तहसील नरेन्द्र नगर में एक मैक्स वाहन UK07 TA 3244 जो कि रायवाला से घनसाली की ओर जा रहा था कि कुंजापुरी के समीप पहाड़ से पत्थर गिरने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जिसमे वाहन चालक सुनील भट्ट पुत्र चैतराम, उम्र 40 वर्ष, मेहड़, नैलचामी, घनसाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।तथा घायलोंं को 108 सेवा द्वारा सुमन चिकित्सा, नरेंद्रनागर उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।
जिनके नाम नीलम देवी पत्नी विजय प्रसाद , उम्र 30 वर्ष, अनुष्का पुत्री विजय प्रसाद, उम्र 9 वर्ष, आरुषि पुत्री विजय प्रसाद, उम्र 10 वर्ष, आरव पुत्र विजय प्रसाद, उम्र 5 वर्ष बताया गया जिसमें आरुषि व आरव की हालत गंभीर होने पर उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।
Leave a Reply