देहरादून जिले में पुलिस उपनिरीक्षकों के बड़े पैमाने पर स्थानांतरण जारी, पूर्व में भी पुलिस निरीक्षकों के हस्तांतरण हुए


देहरादून /ऋषिकेश 14 जून । उत्तराखंड प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर का लगातार होना जारी हो रहा है। अधिकारियों के इन ट्रांसफर से अनुमान लगाया जा सकता है की 2022 के मद्देनजर होने वाले चुनाव को देखते हुए इन सभी देहरादून जिले के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर होना स्वभाविक है। या वजह कुछ और ही है यह तो बाद में ही पता चलेगा।

जिसकी कड़ी में आज 14 जून 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा निम्न पुलिस उप निरीक्षकों को स्थानांतरण निम्न प्रकार किए गए हैंं।

1- उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर से कोतवाली पटेल नगर
2- उपनिरीक्षक पंकज कुमार, चौकी प्रभारी एम्स से कोतवाली नगर
3- उप निरीक्षक शिवराम, चौकी प्रभारी बिधौली से चौकी प्रभारी एम्स
4- उप निरीक्षक दिनेश कुमार, कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी नालापानी, डालनवाला
5- उप निरीक्षक रामनरेश शर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायवाला से चौकी प्रभारी श्यामपुर, ऋषिकेश
6- उप निरीक्षक कुलदीप पंत, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर से कोतवाली नगर
7- उप निरीक्षक प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी नालापानी, डालनवाला से चौकी प्रभारी झाझरा, थाना प्रेम नगर
8- उप निरीक्षक किशन देवरानी, चौकी प्रभारी सभावाला, थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर
9- उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली, चौकी प्रभारी श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश से एसओजी देहात, देहरादून
10- उप निरीक्षक जयवीर सिंह, थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर
11- उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, चौकी प्रभारी झाझरा, थाना प्रेमनगर से कोतवाली विकासनगर
12- उपनिरीक्षक कविंद्र राणा, थाना कालसी से चौकी प्रभारी सभावाला, थाना सहसपुर
13- उप निरीक्षक खुशाल सिंह रावत, थाना नेहरू कॉलोनी से थाना कालसी
14- उपनिरीक्षक दीपक गैरोला, कोतवाली नगर से थाना सहसपुर
15- उपनिरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा, पुलिस लाइन देहरादून से थाना नेहरू कॉलोनी
16- उप निरीक्षक राकेश सिंह पवार, थाना डोईवाला से थाना रायवाला
17- महिला उपनिरीक्षक किरण डोभाल, कोतवाली पटेल नगर से थाना नेहरू कॉलोनी।

इससे पहले भी कुछ पुलिस निरीक्षक के तबादले प्रदेश के अंदर हो चुके हैं । उसके बाद अब इतने बड़े रूप में 17 पुलिस निरीक्षक केेेेे तबादले किस रूप में देखे जाएं देखने वाली बात यह है । उत्तराखंड प्रदेश  में लगातार इतने बड़े पैमानेेेे पर पुलिस अधिकारी के ट्रांसफर होना कुछ संशय पैदा करता हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *