ऋषिकेश, 16 जून ।संभावित चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर उपजिलाधिकारी ने नगर निगम , व परिवहन व्यवसायीयों के साथ बैठक कर सभी संबंधित विभागो के साथ को व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने का निर्णय लिया।
बुधवार को तहसील परिसर में आयोजित जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा संभावित चार धाम यात्रा को लेकर संबंधित सभी विभागों साथ बैठक कर बस अड्डे के चारों और लगे अवैध खोखों के कारण बसों के आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों को पुनः व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए ।
तो वहीं सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के साथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डे पर कार्यरत कोविड-19 के तहत आरटी पीसीआर के बूथ की संख्या बढ़ाए जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया ।
वही नगर में स्वच्छता अभियान को और तेजी से चलाए जाने की बात भी की गई । जरा बैठक जिलाधिकारी के आदेश पर आयोजित की गई थी जिसमें नगर निगम ,स्वास्थ्य विभाग, आरटीओ विभाग के अधिकारी मौजूद थे।