व्यापार मण्डल को राजनीति का अड्डा नही बनने देंगे: संजीव चौधरी

जिला कार्यकारिणी हुई तत्काल प्रभाव से भंग ।

गणेश वैद हरिद्वार,17जून। आज प्रदेश व्यापार मण्डल की अतिमहत्वपूर्ण बैठक हरिद्वार सुभाष घाट पर आहुत की गई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की निष्क्रियता के चलते हरिद्वार जिले की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है बाक़ी सभी इकाइयाँ बहाल रहेगी और एक साल पहले दूसरे व्यापार मण्डल के तीन चार लोगो के साथ जो हमारे गठबंधन हुआ था उसे समाप्त कर दिया है, हमारा व्यापार मण्डल तीन साल से प्रदेश स्तर पर कार्य कर रहा था और अब आगे भी हम लोग व्यापारी हितो के लिए ख़ुद ही संघर्ष करेंगे।
चौधरी ने कहा की अलग होने का करण ये है की इन लोगो ने कोरोना काल मे प्रदेश व्यापार मण्डल के किसी आन्दोलन मे भाग नही लिया संयुक्त मोर्चा के धरना हो,काले झंडे दुकान पर लगाने का कार्यक्रम हो,नंगे पाँव यात्रा हो या कुम्भ की माँग ख़ारिज होने के बाद भी प्रशासन की बैठक मे जाना हो केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ को चमकाने के लिए और अपने राजनीतिक आकाओ को ख़ुश करने के लिए व्यापार मण्डल के पदो का दुरूप्रयोग करते रहना मात्र ही इनका काम है।

हम अपने व्यापार मण्डल को राजनीति का अड्डा नही बनने देंगे ये पिछले पच्चीस सालो के यही करते आ रहे है हमसे ये वादा करके कि हम व्यापारी हितो मे आप के साथ कार्य करेंगे ये लोग जुड़े थे पर बिलकुल निष्क्रिय लोग है नेताओ के दरबारो से संचालित होते है और आन्दोलन करने से डरते है और बाक़ी सभी इकाइयाँ हमारे साथ है पुरे प्रदेश मे बचे जिलो मे जल्दी ही इकाइयाँ घोषित कर व्यापारीयो की आवाज़ बुलन्द की जाएगी।

बैठक में अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष सुदिश सोतरिय,महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट,महानगर महामंत्री सुमित अरोरा,कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,शहर अध्यक्ष कनखल जतीन हांडा,अध्यक्ष सुभाष घाट आदेश मारवाड़ी,अध्यक्ष हर की पैड़ी सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट व महामंत्री महामंत्री रिक्की अरोरा उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!