श्रीनगर 18जून । कीर्तिनगर कोतवाली क्षे्रत्रांतर्गत मढ़ी चौरास में देर रात हुए अग्निकांड में दो दुकानों में रखा लाखों का सामान खाक हो गया। पुलिस की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
कोतवाल कीर्तिनगर रविंद्र यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात लगभग ढाई बजे एसबीआई मढ़ी चौकी के समीप दो दुकानों में आग लग गई। पुलिस की सूचना पर कुछ देर में अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंंच गया। पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी।
चौकी इचार्ज चौरास टीकम सिंह चौहान ने बताया कि आग से रस्तोगी ज्वेलर्स और खरोला गिफ्ट सेंटर में रखा सामान जल गया है। इसके अलावा एक अन्य व्यापारी ने भी आग के धुएं से सामान खराब होने की शिकायत की है। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है।
Leave a Reply