दोस्त की हत्या वा लूट में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


हरिद्वार 19 जून।हरिद्वार क्षेत्र के थाना बहादराबाद  में हुए हत्याकांड व लूट के मामले का एसएसपी सेन्थिल अबुदई कृष्ण राज एस ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में खुलासा किया।

हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्होंने लूट व हत्या की वारदात को कबूल कर लिया गया है। बता दें कि 15 जून को बहादराबाद पुलिस को रोहलकी अंडरपास के पास अज्ञात युवक का शव लहुलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी।
मृतक की पहचान रोहित निवासी इब्राहिमपुर के रूप में हुई थी।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया गया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। साथ ही मुखबिर की सूचना पर 18 जून को मिलिट्री ग्राउंड के पास शुभम पुत्र बाबूराम निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी, हरिद्वार को पकड़ा।

आरोपियों से सख्त रवैया अपनाते हुए  पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह मृतक रोहित का दोस्त है। उसके द्वारा रोहित से पार्टी मांगी गई थी। िजसके चलते बहादराबाद से शराब खरीदी गई जिसके पैसे रोहित ने अपनी जेब से निकालकर दिए। रोहित के पास काफी पैसे थे जिसके चलते उसे लालच आ गया और उसने रोहित के साथ शराब पीकर सत्या गैस एजेंसी के पास ले जाकर वहां मकई के खेत में उसकी गर्दन पर कैंची से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।

पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि रोहित का सामान उसने नहर में डाल दिया व उसका मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल अपने दोस्त अंकुर पुत्र राकेश व मनीष पुत्र राजेश निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी, हरिद्वार को दे दिए। आरोपी की निशानदेही पर हत्याकांड में इस्तेमाल की गई कैंची व घटना करते समय अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े और लूटे हुए 6500 सौ रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस ने आरोपी के दोस्त अंकुर व मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने ढाई हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की गई है। साथ ही उप निरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा भी नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *