उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में मनाया जायेगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस


देहरादून 20 जून ।  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा योग प्रोटोकॉल के अभ्यास का कार्यक्रम उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री तीरथ सिंह रावत, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० हरक सिंह रावत, मा० आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री होंगे। कार्यक्रम में सचिव, आयुष शिक्षा श्री चन्द्रेश कुमार एवं निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें डॉ० एम०पी० सिंह भी प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम में सामान्य योग अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल का पालन कर योगाभ्यास किया जायेगा। उत्तराखण्ड की प्रबुद्ध आम जनता से इस कार्यक्रम में ऑनलाईन लिंक Tiny.co/idy21june पर click कर सीधे जुड़ने की अपील की जाती है। योग सत्र के अभ्यास संबंधी कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 06:30 पर किया जायेगा, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये स्लोगन “घर पर रहकर करें योग परिवार के साथ करें योग के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन होगा।

मा० कुलपति, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी ने प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि आप सभी अपने-अपने घरों में रहकर उपरोक्त लिंक से जुड़कर योगाभ्यास करें। आप चाहे तो पूर्वाभ्यास tiny.co/yopaprotocol पर video देखकर भी कर सकते हैं।

कार्यक्रम की तैयारियों की व्यापक जानकारी हेतु मा० कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी जी ने परिसर में एक समीक्षा बैठक ली तथा तैयारियों का जायजा लिया।

जिसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव, प्रोफेसर उत्तम कुमार शर्मा, कुलपति के निजी सचिव श्री चन्द्रमोहन पैन्यूली परीक्षा नियंत्रक डॉ० पी०के० गुप्ता, डॉ० नवीन चन्द्र जोशी, डॉ० नंद किशोर दाधीच, डॉ० अमित तमाडडी आदि ने प्रतिभाग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *