ऋषिकेश ,22जून । ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक होटल होटल में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब पिलाने व बेचते हुए सात अंग्रेजी शराब की पेटी के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ।
कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि ग्रीन चिली रेस्टोरेंट श्यामपुर का संचालक अनुज सिंह पुत्र करण सिंह निवासी छिद्दरवाला पोस्ट ऑफिस के पीछे, थाना रायवाला को उस समय गिरफ्तार किया जब अपने होटल अवैध रूप से बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पिला रहा था जिसकी यहां की गई छापेमारी के दौरान उसे उस समय गिरफ्तार किया ,जब वह शराब की बिक्री भी कर रहा था ।
जिसके यहां से मौके पर अवैध 7 पेटी अंग्रेजी शराब11 बोतल, 50 हाफ, व 132 बरामद किये जाने के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए होटल संचालक के विरुद्ध पूर्व में भी शराब के मुकदमे दर्ज है ।जिनमें वह फरार चल रहा था।
Leave a Reply