देहरादून 22जून । चर्चित बड़ासी पुल की सड़क के टूटने पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारी को किया निलंबित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून राजधानी के बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में उत्तराखंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया है ।
जिसमें अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र, और सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को निलंबित किया गया है।
तीनों अधिकारी निलंबन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में संबंध रहेंगे।