देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं, पिछले 24 घंटे में मिले 54,069 नए मरीज, 1321 की गई जान

देश में अब तक 30,16,26,028 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी

नई दिल्ली 24जून । देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। राहत की बात ये है कि कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में भारी गिरावट आई है। हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अभी भी चिंता का विषय है।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 54,069 नए मामले सामने आए और 1,321 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तेजी से टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है।

देश में अब तक 30,16,26,028 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 68,885 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। इसके साथ ही अब तक 2,90,63,740 लोग घातक वायरस को मात देकर जिंदगी की जंग जीतने में कामयाब रहे हैं।

देश में फिलहाल सक्रिय मामले घटकर 3,91,981 रह गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 54,069 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,82,778 पहुंच गई। वहीं इस अवधि में 1,321 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या में 3,91,981 हो गई है।

देश में बुधवार शाम तक 39,78,32,667 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 18,59,469 सैंपल की जांच बुधवार यानी 23 जून को की गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!