हरिद्वार 27 जून । शादी समारोह में लोग अपनी शानो शौकत और रुतबा दिखाने के अक्सर हर्ष फायरिंग करते हुए पाए जाते हैं। जिनमें कई बार जानलेवा दुर्घटनाएं भी हो चुकी है फिर भी लोग इनसे सबक नहीं ले पाते हैं उसी कड़ी में ही फिर से एक घटना हरिद्वार क्षेत्र में आने वाले लक्सर कोतवाली के झिबररेडी गांव में हुई है। जहां शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गोली लगने सेे एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के झिवररेडी गांव में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान शादी समारोह में शामिल कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गांव के ही दो पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। नजदीकी अस्पताल में दोनों घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। जबकि महिला की हालत में सुधार ना होने पर उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने दो युवकों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सागर और रविंद्र बताया है, जो भुरनी गांव के रहने वाले हैं। कोतवाल प्रदीप चैहान ने बताया कि देशराज और सुनील ने शादी का आयोजन करने से पहले प्रशासन की अनुमति नहीं ली है। इस लिए उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।