ऋषिकेश, 26 जुलाई । रविवार की देर रात राजाजी टाइगर रिजर्व के गोहरी रेज अंतर्गत बैराज चीला मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने गुर्जरों की पांच भैंसों को उस समय कुचल दिया। जब गुर्जर अपनी भैंसों को लेकर चुगान के लिए जा रहे थे जिसमें तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई और दो भैंसे गंभीर रुप से घायल है।
जिसकी सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की देर रात 1:00 से 2:00 के बीच की घटना बताई जा रही है । कार सवार इतने तेजी में था ,कि वह कार को काबू नहीं कर पाया और सीधे भैंसों को कुचल दिया। जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । जिस पर मौके पर गुर्जरों ने कार मालिक को मौके पर ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है। कि कार सवार के साथ दो अन्य कारे भी थी। जो कि वहां से रात को ही निकल गई। लेकिन उक्त कार क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद हो गई । जिस पर गुर्जरों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी ।
घटना के संबंध में रेंज अधिकारी धीर सिंह ने कहा कि बैराज चीला मार्ग व पार्क क्षेत्र में सूर्यास्त के बाद और पहले उक्त मार्ग पर अकारण भ्रमण करना निषेध है। इससे पूर्व में रेंज अधिकारी द्वारा एम्स ऋषिकेश के निदेशक को एम्स स्टाफ द्वारा पार्क क्षेत्र में अनावश्यक भ्रमण करने के संबंध में पत्र लिखा गया था। भैंसों को टक्कर मारने वाली कार ऐम्स के स्टाफ की बताई जा रही है।














Leave a Reply