श्रावण मास के पहले सोमवार पर शिव भक्तों ने शिवालयों में हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ किया जलाभिषेक
ऋषिकेश 26 जुलाई ।श्रावण मास के पहले सोमवार को शिव भक्तों ने नीलकंठ चंद्रेश्वर वीरभद्र व सोमेश्वर महादेव मंदिरों में शिव भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाने के उपरांत हर हर महादेव के उद्घोष के साथ विधि विधान से जलाभिषेक किया ।
श्रावण मास के पहले सोमवार पर जिला प्रशासन द्वारा जहां कोरोना संक्रमण के चलते कावड़ियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी वही उसके बावजूद भी उक्त सभी मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों का आज रात्रि के बाद से ही बड़ी संख्या में पहुंचना प्रारंभ हो गया था जिन्होंने रुद्राभिषेक के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ाया ।
सर्वाधिक जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों की संख्या को देखते हुए कोविड-19 के अनुपालन में नीलकंठ मे शिव भक्तों की भीड़ के चलते मंदिर व्यवस्थापकओ द्वारा मंदिर गेट पर ही जलहरी के माध्यम से शिवलिंग पर जलाभिषेक करवाया गया।
वही चंदेश्वर, वीरभद्र व सोमेश्वर मंदिर में भी भीड़ देखी गई जहां मंदिर व्यवस्थापकों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराए जाने के लिए कड़ी व्यवस्था की थी जिस के अनुरूप शिव भक्तों को 2 गज की दूरी मास्क जरूरी का पालन भी कराया गया ।
Leave a Reply