ऋषिकेश : 26जुलाई । एक अज्ञात महिला का शव पुराने रेलवे स्टेशन पर बाड़मेर एक्सप्रेस के अंदर डी 3 कोच में मिला है. जैसे ही शव मिला हड़कंप मच गया, दरसल ऋषिकेश में दो रेलवे स्टेशन हैं, एक नया बना है जिसे योग नगरी ऋषिकेश कहा जाता है और एक पुराना जिसे पुराना रेलवे स्टेशन कहते हैं ।
यह घटना पुराने रेलवे स्टेशन की है । अज्ञात महिला जिसका शव मिला है उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई है जिसका रंग सांवला है कद करीब 5 फीट के करीब है महिला के बालों का रंग कुछ काला सफेद है ।महिला ने महरूम रंग की सूती धोती संतरी रंग की ब्लाउज, पहना हुआ है।
वहीं GRP पुलिस ने जानकारी दी है की ट्रेन संख्या 0488 बाड़मेर एक्सप्रेस के D3 कोच संख्या में महिला का शव मिला है जिसकी शिनाख्त हेतु काफी प्रयास किए गए लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है मृतक अज्ञात महिला का पंचनामा भरकर शव शिनाख्त हेतु एम्स ऋषिकेश मोर्चरी में रखवा दिया गया है वहीं चौकी प्रभारी जीआरपी और प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून आगे की कार्रवाई के लिए जानकारी जुटा रही है।
Leave a Reply