नगर आयुक्त और महापौर के पति के बीच हुई तीखी नोकझोंक, पुलिस को बुला कराना पड़ा बीच बचाव


हरिद्वार 4 अगस्त । हरिद्वार नगर निगम में धूल फांक रहे करोड़ों के कूड़ेदान को लेकर मेयर प्रतिनिधि ओर उनके पति अशोक शर्मा और नगर आयुक्त जय भारत सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई । विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को आना पड़ा। कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर आरोप लगाया कि इनकी शाह पर कूड़ेदान शहर में नहीं रखवा जा रहे हैं क्योंकि अगर शहर जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहेगा तो इससे मेयर अनीता शर्मा को बदनाम  होना पड़ेगा ।

उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशक  पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर आयुक्त भारत सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इशारों पर काम कर रहे हैं और नगर निगम महापौर को बदनाम करने की  साजिश रच रहे है।

मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा का यह भी कहना है कि एक तरफ तो नगर आयुक्त बैटरी रिक्शा के माध्यम से शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार कर आ रहे हैं और उसी  नगर निगम ग्राउंड में सैकड़ों की संख्या में कूड़ेदान  पड़े हैं जो कि शहर में लगने थे  परन्तु नहीं लगे उन के अंदर बरसात का पानी जमा हो रहा है जिससे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है । मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *