Advertisement

उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन को बनाया कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर


 

देहरादून 25अगस्त। संगीत की दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाले चंपावत के पवनदीप राजन ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। बताते चलें पवनदीप राजन इंडियन आइडल के विजेता बन पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को इंडियन आइडल का खिताब जीतने पर बधाई दी। इस अवसर पर बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी  भी मौजूद रहे वही इस अवसर पर पवनदीप राजन ने मुख्यमंत्री को अपनी मधुर आवाज में गाना भी सुनाया।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। सीएम से मुलाकात के दौरान पवन भी बेहद उत्साहित थे ।वाकई में अगर देखा जाए तो पवन ने उत्तराखंड को संगीत के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *