ऋषिकेश ,02 नवम्बर ।नमामि गंगे द्वारा मुनिकीरेती स्थित शत्रुघन घाट पर आयोजित भजन संध्या में विख्यात भजन गायक हिमाचल के हंसराज रघुवंशी ने हे मेरे भोले भंडारी भजन सुनाकर श्रोताओं को जहां मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं उन्होंने श्रोताओं की जमकर तालियां भी बटोरी ।
शत्रुघन घाट पर आयोजित मंहत मनोज प्रपन्नाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित भजन संध्या के दौरान देवस्थानम बोर्ड की उच्च अधिकार समिति में चुने गए संजय शास्त्री और भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी का भव्य स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी ने श्रोताओं को हे मेरे भोले भंडारी सहित अनेकों भजन सुना कर श्रोताओं की जमकर तालियां भी बटोरी। जिसके बाद शत्रुघन घाट पर दैनिक भव्य आरती का आयोजन भी किया गया ।
इस दौरान भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गंगा मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। जिसके आशीर्वाद से वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
वही इस दौरान संजय शास्त्री ने भजन सम्राट के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के साथ भजनों को गाकर समाज को भक्ति के प्रति संदेश दिए जाने का कार्य किया है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मनोज प्रपन्नाचार्य ,रामा बल्लभ भट्ट, अशोक क्रेजी ,धनपाल सिंह नेगी, सुभाष डोभाल आदि उपस्थित थे। ।
Leave a Reply