ऋषिकेश 03 नवंबर। नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन एम्स ऋषिकेश लगातार पिछले 15 दिनों से दिवाली बोनस को लेकर एम्स प्रशासन से निवेदन कर रहा है एनपीडीए एम्स ऋषिकेश टीम ने प्रशासन के सामने दूसरे संस्थानों के द्वारा दिवाली बोनस से संबंधित जारी किए गए आदेशों के प्रतिलिपि प्रस्तुत कर अन्य संस्थानों के आधार पर एम्स ऋषिकेश मैं दिवाली बोनस के आदेश जारी करने का निवेदन किया.
संबंधित अधिकारियों से बार-बार वार्ता करने के बाद भी एम्स ऋषिकेश प्रशासन द्वारा दिवाली बोनस को लेकर आदेश जारी नहीं किया प्रशासन अपने तानाशाही रवैए पर अडिग है इसी क्रम मे एम्स में कार्यरत नर्सेज ने काली पट्टी बंद कर मरीजों की देखरेख करने का निर्णय लिया.
इसकी सूचना संस्थान के निदेशक महोदय को एनपीडी एम्स ऋषिकेश ने पत्र के माध्यम दी उसके बाद एम्स ऋषिकेश ड्यूटी में तैनात सभी नर्सेज नहीं काली पट्टी बांधकर एम्स प्रशासन के तानाशाही रवैए पर रोष जताते हुए मरीजों की देखरेख की एनपीडीए एम्स ऋषिकेश के जॉइंट सेक्रेटरी दिनेश लौहार ने बताया की काली पट्टी बांधकर एवं प्रशासन की अनदेखी का विरोध दिवाली उत्सव मनाने तक जारी रहेगा .
Leave a Reply