Advertisement

देवस्थानम बोर्ड की उच्च अधिकार समिति की बैठक 12 नवंबर को होगी, -सभी के चुनाव आने के बाद ही किया जाएगा निर्णय – मनोहर कांत ध्यानी


ऋषिकेश,0 3 नवम्बर । देवस्थानम बोर्ड की उच्चाअधिकार समिति ने तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत द्वारा बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन से निपटने के लिए आपसी विचार विमर्श कर सभी के विचार आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया। जिसकी अगली बैठक संभावित 12 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

,केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड को लेकर केदारनाथ के पुरोहितों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का विरोध किए जाने के बाद देवस्थानम् बोर्ड की उच्चाधिकार समिति की पहली बैठक समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में ऋषिकेश में समिति के कार्यालय में आयोजित की गई।

बैठक में धर्मस्व पर्यटन विभाग के अपर सचिव ने समिति के सदस्यों को देवस्थानम बोर्ड द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा पूर्व में बनाए गए एक्ट के अनुसार उत्तराखंड के लगभग 5 1मंदिरों को शामिल किया गया है। जिसमें मंदिरों से जुड़े सभी तीर्थ पुरोहितों के हक हकूको को को सुरक्षित रखा गया है।

जिन्हें इस एक्ट से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा ,बैठक में सभी सदस्यों को एक्ट के साथ अभी तक आए सभी सुविधाओं की कॉपी भी उपलब्ध करवाई गई। इसी के साथ यह भी बताया गया कि गंगोत्री यमुनोत्री क्षेत्र के 21 लोगों ने अभी तक अपने सुझाव दिए हैं, इसी के साथ यह भी बताया गया कि समिति द्वारा सभी के सुझाव मांगे गए हैं जो भी अपने अपने सुझाव देना चाहता है वह दे सकता है।

बैठक में धर्मस्व पर्यटन विभाग के अपर सचिव युगल किशोर पंत, देवस्थानम् बोर्ड के उच्च अधिकार समिति के सदस्य संजय शास्त्री विजय कुमार ध्यानी ,राज स्वरूप उनियाल ,समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी के निजी सचिव वीरेंद्र उनियाल, जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा, समिति के प्रचार अधिकारी हरीश गौड़ भी उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *