Advertisement

उत्तराखंड में कांग्रेस पैराशूट कैंडिडेट नहीं उतारेगी – नीरज शर्मा


ऋषिकेश, 07 नवम्बर । हरिद्वार जिले की तीन विधानसभाओं के कांग्रेस पर्यवेक्षक और हरियाणा सीट से विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में पैरा सूट कैंडिडेट को चुनाव मैदान में नहीं उतारेगी, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो ।

रविवार को नीरज शर्मा ने वेद स्थानम् में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता राष्ट्रीय दलों पर ही विश्वास करती है ।जिसके चलते इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बना रही है ।

कांग्रेस इस बार टिकट देने में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने के साथ किसी भी दल बदलू और पैराशूट कैंडिडेट को चुनाव मैदान में नहीं उतारेगी चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो ,उन्होंने कहा की हाल ही में हुए देशभर में उपचुनाव के दौरान पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है। जिस के शासनकाल में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है जिसने आमजन के रसोई का बजट में बिगाड़ कर रख दिया है इतना ही नहीं , उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देवस्थानम बोर्ड बनाकर यहां के धार्मिक मंदिरों व आश्रमों पर भी कुठाराघात किया है।

जिसके कारण समस्त तीर्थ पुरोहितों के साथ पंडा समाज भी नाराज है ।उन्होंने कहा की यह सरकार अनादि काल से जो तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे देश दुनिया में घूम कर चारों धामों में यात्रियों को आने के लिए प्रेरणा देते रहें हैं, यह सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है नीरज शर्मा का कहना था कि तीर्थ पुरोहितों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है।जो कि उनके हक हकूको पर कुठाराघात नहीं होने देगी।

पत्रकार वार्ता में ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग, राघवेंद्र भटनागर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ललित सक्सेना, मुखर्जी चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक वर्मा, पुष्कर सारस्वत, आदि भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *