ऋषिकेश,07 नवंबर । रविवार की शाम को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर श्यामपुर में रेलवे फाटक के गेटकीपर की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त हादसा उस समय होने से बचा, जब पुराने स्टेशन ऋषिकेश से बाड़मेर हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी कि श्यामपुर फाटक पर जब तक गेट कीपर फाटक का दरवाजा बंद कर ही रहा था ,और उसने एक दरवाजा बंद कर दिया था जबकि दूसरा दरवाजा खुला था।
जिसमें से वाहन साथ गुजर रहे थे कि अचानक योग नगरी से ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रही जयपुर एक्सप्रेस जाने वाली ट्रेन फाटक पर पहुंचने के बाद गुजरने लगी, जिसे देखकर गेटकीपर के हाथ पांव फूल गए और वह गेट के बीच में आकर खड़ा हो गया और वह अन्य वाहनों को रोकने लगा, उसी समय ट्रेन अचानक क्रॉस कर गई , उसी समय गेटकीपर यदि अपनी सूझ बूझ नहीं दिखाता तो ट्रेन के चलते इस घटना से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।
यदि रेलवे फाटक का गेटकीपर अपने दिमाग की सूझ बूझ ना दिखाता तो ऋषिकेश तीर्थ नगरी का नाम भी ट्रेन दुर्घटना में शामिल हो जाता । क्योंकि इस मार्ग पर बड़ी संख्या में ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाले 25 सेकंड इस फाटक से होकर रवाना होते हैं।
Leave a Reply