ऋषिकेश ,28 नवम्बर ।देवस्थानम उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कांंत ध्यनी ने चार धाम हक हकूक धारी महापंचायत द्वारा देवस्थानम बोर्ड भंग किये जाने की मांग के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज को रविवार की देर शाम ऋषिकेश मैं 89 पेज की अंतिम रिपोर्ट सोंप दी है ।

यह रिपोर्ट मनोहर कांत ध्यानी ने मुख्यमंत्री को ऐसे समय पर सौंपी है जब चार धाम हक हक उधारी महापंचायत ने अपने आंदोलन को गति दे दी है मनोहर कांत ध्यानी द्वारा दी गई अंतिम रिपोर्ट के मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हमें यह रिपोर्ट प्राप्त हो गई है जिसका हम आज अध्ययन करेंगे और एक-दो दिन के अंदर इस मामले पर फैसला ले लेंगे।

वही इस अवसर पर उपस्थित राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मनोहर कांत ध्यानी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा क्योंकि इस रिपोर्ट में श्री ध्यानी द्वारा काफी अध्ययन किए जाने के बाद तथ्यात्मक बिंदु प्रस्तुत किए हैं जिसका सरकार भी अध्ययन किए जाने के बाद ही निर्णय लेगी।

मनोहर कांत ध्यानी ने कहा कि इस रिपोर्ट में सभी के हितों को ध्यान में रखा गया है इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उत्तराखंड राज्य के प्रवक्ता कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सांस्कृतिक विभाग के सचिव हरीश सेमवाल भी मौजूद थे ।















Leave a Reply