ऋषिकेश,0 4 दिसम्बर । ऋषिकेश एम्स की कैंटीन में कार्यरत एक युवक का शव तीर्थ नगर दून तिराहे पर शनिवार की सुबह नाले से रहस्यमय परिस्थिति में मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है ।
जिसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने उक्त युवक को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया ।मिली जानकारी के अनुसार नाले से मिले युवक का नाम रमेश चौहान 38 वर्ष पुत्र प्रेमसिंह चौहान निवासी देवप्रयाग हाल निवासी चीनी गोदाम ढालवाला टिहरी गढ़वाल बताया गया है जोकि यहां अपने बीवी बच्चों के साथ रह रहा था, जिसके एक लड़का और एक लड़की भी है ।
जो यहां ऋषिकेश एम्स की कैंटीन में पिछले तीन चार महीनों से काम करता था ,और वह शुक्रवार की रात को कैंटीन से जब पैदल अपने घर लौट रहा था जो किं जब सुबह तक तो वह अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन से ढूंढने पहुंचे जिन्हें बताया गया कि पुलिस द्वारा एक युवक के शव को बरामद कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है ।
जिसकी शिनाख्त रमेश चौहान के परिजनों द्वारा कर ली गई है पुलिस का मानना है कि यह युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह दून तिराहे के मोड़ पर नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई जिसके शव का पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply