ऋषिकेश ,04 दिसंबर । उत्तराखंड अकाली दल मान ने हरिद्वार हरकी पैड़ी पर स्थित गुरुद्वारा श्री ज्ञान गोदड़ी को नगर निगम के कब्जे से मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
शनिवार को अकाली दल के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देने के लिए देहरादून जा रहे थे कि प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, नायाब तहसीलदार अयोध्या उनियाल व पुलिस प्रशासन द्वारा चंद्रभागा पुल पर सभी को रोक लिया गया ।
जिनसे बातचीत के बाद जगजीत सिंह ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी मांग प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया।, जिन्हें नायब तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया। कि उनका यह ज्ञापन प्रधानमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।जिसके बाद सभी सिख समुदाय के लोग वापस लौट गए।
ज्ञापन देने वालों मे उत्तराखंड अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह , परमजीत सिंह, रविंद्र सिंह ,मनजीत सिंह, प्रताप सिंह, मनोज कुमार प्रमोद कुमार ,लोकेश कुमार, इंदरजीत सिंह, रविंद्र सिंह ,सचिन कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply