ऋषिकेश 4 दिसंबर।नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने क्षेत्र में कूड़ा फैलाने, प्लास्टिक का प्रयोग करने और थूकने वालों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कुल पांच चालान किए गए, जिनसे कुल 26 सौ रूपए का राजस्व वसूला गया।
शनिवार को कर निरीक्षक अनुराधा गोयल और सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम शीशम झाड़ी पहुंची। यहां कूड़ा फैलाने, प्लास्टिक का प्रयोग करने और गंदगी करने वाले दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इसके बाद टीम ने कैलाश गेट क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया।
अचानक छापेमारी की कार्रवाई को देख यहां दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई में कुल पांच चालान, चार पॉलिथीन का प्रयोग करने और एक थूकने पर किए गए। जिनसे कुल 26 सौ रूपए का राजस्व वसूला गया।
इस दौरान कर निरीक्षक ने सभी से कूड़ा न फैलाने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने और जगह-जगह न थूकने की अपील भी की। छापेमारी अभियान में सुपरवाईजर जितेंद्र सिंह सजवाण भी मौजूद थे।















Leave a Reply