Advertisement

ऋषिकेश : खदरी में चौथा गुलदार भी हुआ पिंजरे में कैद, गुलदार मुक्त ग्रामीण होने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस


ऋषिकेश 08 दिसम्बर ।  योग नगरी ऋषिकेश के समीपवर्ती न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के वीर चंद्र गढ़वाली नगर मोटा प्लॉट में बुधवार किंग सुबह प्रातः 6:30 बजे गुलदार को वन विभाग द्दारा पिंजरे में कैद कर लिए जाने के बाद ग्रामीणों ने सकुन की सांस मिल गई है।

विभाग के कर्मचारियों ने पिछले 2 माह के बाद यह चौथा गुलदार क्षेत्र से कैद किया है। पिछले कई महीनों से
क्षेत्र में गुलदार की आमद देखने को मिल रही थी जिसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों की मांग पर पिंजरा लगाया था।, बताते चलें इससे पहले तीसरा गुलदार  को भी वन विभाग द्वारा पिंजरे में कैद कर लिया गया था। आज फिर से बुधवार की प्रात आखिरकार चौथा गुलदार पिंजरे में कैद हुआ।

क्षेत्र में गुलदार की आमद को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने 24 नवंबर 2021 को वन विभाग के कार्यालय में जाकर पिंजर लगाने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। जिसका परिणाम चंद दिनों में ही नजर आ गया है और गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।

समाजसेवी नवीन नेगी का कहना है कि गुलदार की इस तरह की दहशत से ग्रामीणों में भय जैसा माहौल बना हुआ था ..ग्रामीणों की गुहार वन विभाग से निरंतर लगाई जा रही थी. लेकिन अब चारों गुलदारों के पकडे जाने के बाद राहत की सांस ली है।
मौके पर उपस्थित वन विभाग के ऋषिकेश की रेंज महेंद्र सिंह रावत, कमल राजपूत, राजेश बहुगुणा, भोला, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, विनोद चौहान, नरेश पुंडीर, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, पिंटू, आशीष राणाकोटी कुलदीप रावत अखिल भंडारी आदि ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *