ऋषिकेश,08 दिसम्बर ।भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता साजिया ईल्मी ने कहा कि कांग्रेस सहित भाजपा के विरोधी सभी राजनीतिक दल आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में खेला होवे का जो नारा दे रहे हैं, उन्हें यह नहीं पता कि अब खेल का मैदान भी बदल गया है।और खिलाड़ी भी, अब मैदान में वही खिलाड़ी रहेगा ।जो सबका साथ सबका विकास करने की क्षमता रखता हो।
यह विचार भाजपा प्रवक्ता ने बुधवार की देर रात ऋषिकेश में गंगा किनारे एक होटल में आयोजित पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, उन्होंने कहा कि आज राजनीति में खेल का मैदान भी बदल गया है ,और खिलाड़ी भी ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सब के कल्याण के लिए अंत्योदय, उज्जवला, जन धन योजना के साथ कोरोना जैसी विकट स्थिति में लोगों को भोजन तक की व्यवस्था के अतिरिक्त कल्याण के लिए जो विकास की गंगा का प्रवाह किया है उसमें सभी धर्मों के लोग गोते लगा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि मोदी ने अंत्योदय योजना के अंतर्गत लोगों को रहने के लिए मकान तक उपलब्ध कराए हैं ,भाजपा नेता का कहना था कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा के चुनाव में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है ।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास के पहिए को तेजी से घुमाया है। जिसके चलते केदारनाथ की आपदा हो या भूकंप जैसी आपदायें सभी अवसरों पर मोदी सरकार ने उत्तराखंड में विकास कार्यों को किया है ।उसी गति को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बढ़ाकर विकास कार्य कर रहे हैं ।जिसके चलते प्रदेश में भाजपा की सरकार ही बनेगी ।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को विकास के नाम पर ठगने का कार्य किया हैः।,परंतु अब देश की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है जिसके कारण देश के सभी राज्यों में भाजपा ही सरकार बनाएगी।
Leave a Reply