ऋषिकेश 12 दिसंबर। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 11 दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के आठवे दिन की पदयात्रा के कार्यक्रम के तहत नगर निगम वार्ड संख्या 26, 31 ,32 ,33 के अंतर्गत शिवाजी नगर, बापू ग्राम, सुमन विहार, गीता नगर और कृष्णानगर कॉलोनी, टिहरी विस्थापित क्षेत्रों में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया ।
खरोला ने कहा की 2 दिसम्बर से लगातार 11 दिन तक चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वोट बनाने के विभिन्न उपाय बताये जा रहे है।
खरोला ने कहा की हमारे द्वारा किये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान से युवा वोटर बनाने में ऋषिकेश विधानसभा का नाम प्रदेश में पांचवें स्थान पर आ गया है, और हमारी कोशिश है की 1 जनवरी से पहले ऋषिकेश विधानसभा का नाम प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ जाएगा ।
खरोला ने कहा की ग्रामीण और नगर निगम क्षेत्रों में पदयात्रा के दौरान युवाओं को वोट बनाने की विभिन्न तरीको से समझाया जा रहा है और उन्हें वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ।
खरोला ने कहा की युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाँ कर मतदान करने के लिए भी जोश दिखा रहे है जिससे हमारे अभियान को सफलता और अधिक मिल रही है ।
इस मौके पर दीपक धमांदा, जगमोहन भटनागर, राजेंद्र गैरोला, सागर रावत, प्रदीप चंद्रा, सोनू पाण्डेय,प्यारे लाल जुगलान ,राधा रमोला, सरोज देवराड़ी, रेनू नेगी, सरोजिनी थपलियाल, ऋषि पोसवाल, राजवीर तोमर, तेजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे ।
युवा वोटर बनाने में ऋषिकेश विधानसभा का नाम प्रदेश में पांचने स्थान पर आना हमारे अभियान की जीत : राजपाल खरोला














Leave a Reply