ऋषिकेश 12 दिसंबर। आज जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी खांड गांव आईडीपीएल को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल किए जाने की मांग को लेकर एक सर्वदलीय बैठक आहूत की गई जिसमें शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

बताते चलें कि विगत 15 अक्टूबर से जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी एवं खानकाओं आईडीपीएल को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल किए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना महात्मा गांधी स्थल स्थल त्रिवेनी घाट पर चलाया जा रहा है जो आज 2 माह हो चुके हैं अभी तक सरकार के द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया है जिसे देखकर जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
साथ ही अगली रणनीति तय करने के लिए आज नगर निगम के सभी प्रबुद्ध लोगों की एक सर्वदलीय बैठक आहूत की गई थी।
सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता राजकुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन डॉ बीएन तिवारी ने किया जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो 15 दिसंबर को रैली निकलने वाली थी वह रैली अगले रविवार 19 दिसंबर को निकाली जाएगी तथा एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से समय लेकर मिलेगा व सभी लोगों ने इस ज्वलंत समस्या के लिए हर तरह से आंदोलन को सफल बनाने के लिए समर्थन दिया।

उक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी से शंभू पासवान और नागमणि पांडे तथा कांग्रेस से राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला विनय सारस्वत , त्रिलोकी नाथ तिवारी , संतोष सिंह , व घनश्याम तिवारी तथा आम आदमी पार्टी से डॉ राजे नेगी, संजय पोखरियाल , विक्रांत भारद्वाज , राजेश कथैत ,तथा उत्तराखंड क्रांति दल से मोहन सिंह असवाल , सावन चंद गुरंग, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल शर्मा , इंटक के अध्यक्ष विनोद कुलियाल , व्यापार सभा से राजकुमार अग्रवाल , किसान यूनियन से सावन कुमार अरविंद राज कश्यप बलबीर सिंह , गुलाब वर्मा अशोक बेलवाल, भरत शाह ,अमित जीत, बहादुर थापा रेखा थापा गीता देवी सरिता भंडारी सुशीला देवी कल्पना गौतम सुरेंद्र सिंह डेनियल रमेश निर्मला देवी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।














Leave a Reply