ऋषिकेश 15 दिसंबर। श्यामपुर क्षेत्र में ओवरटेक करने के चक्कर में एक यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस मुरादाबाद से हरिद्वार आ रही थी। बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है । सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस यात्रियों से खचाखच भरी हुईं थी। बस मुरादाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही थी कि तभी श्यामपुर कांगड़ी में यह हादसा हो गया । बस ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की।इससे बस अनियंत्रित हो गई और जाकर पलट गई ।
बस के पलटते ही तुरंत उस में बैठे सभी यात्री में चीख-पुकार मच गई चीख-पुकार सुनने पर और बस के पलटने की आवाज से आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया पुलिस की सूचना दी गई जिस पर पुलिस की तत्परता दिखाते हुए किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होने दी। परंतु फिर भी घटना में 15 यात्री घायल हो गए सभी घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस को मौका ए वारदात पर छोड़कर भाग गए।
बस में सवार घायल यात्रियों में मातम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 58 साल रंजीता कुमारी पत्नी दीपक निवासी लाल मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष भागवती देवी पत्नी महत्तम सिंह निवासी गोपालगंज बिहार उम्र 54 वर्ष दीपक पुत्र रणवीर सिंह निवासी मुरारी गांव बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष पुत्र खलील अहमद निवासी सरदार नगर मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष पुत्र नवादा मुरादाबाद उम्र 40 वर्ष है।
Leave a Reply