ऋषिकेश 15 दिसंबर । आज लीसा डिपो ऋषिकेश नरेंद्रनगर वन प्रभाग मैं एक दिवसीय बंदर रेस्क्यू प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
एक दिवसीय बंदर रेस्क्यू परीक्षण कार्यक्रम में डॉ धीरज पांडे वन संरक्षक भागीरथी व्रत की डॉ धीरज पांडे एवं प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्रनगर वन प्रभाग के राजीव धीमान द्वारा कार्यक्रम में वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून की सीनियर रिसर्च रंजना पाल एवं रिसर्च रागनी मोदी को स्वागत कर अभिनंदन किया । प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण दिया गया।
जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर क्षेत्रवासी के लिए लाभ का कार्य कर सकेंगे । प्रशिक्षण में नरेंद्र नगर रेंज सकलाना रेंज शिवपुरी रेंज कीर्ति नगर रेंज एवं माणिकलाल रेंज के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेंजर बी पी बाधानी , लिसा भंडार अधिकारी हुकुम दत्त बिजलवान ,उप रेंजर दलपति कोहली, उप रेंजर जुगल किशोर चौहान, वन क्षेत्राधिकारी शिवपुरी रेंज बुद्धि प्रकाश ,वन क्षेत्राधिकारी सकलाना रेंज विवेक जोशी ,वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर रेंज माणिक नाथ, ए व कीर्ति नगर रेंज के फील्ड स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया
Leave a Reply