ऋषिकेश, 16 दिसम्बर ।ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत चौकी आईडीपीएल क्षेत्र के भारत विहार कॉलोनी में एक पंडित के घर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर सोने की मूर्ति सहित स्वर्ण आभूषण और 60 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार भरत विहार कॉलोनी गली नंबर 4 निवासी पंडित मोहन लाल बेलवाल अपनी बुजुर्ग पत्नी के साथ पूर्णिमा सदन में निवास करते हैं, जो कि रात्रि में अपने पुत्र के साथ आवास विकास कॉलोनी में रहता है ,के पास खाना खाने और सोने के लिए चले जाते हैं। और सुबह 7:00 बजे करीब है ।अपने घर में पूजा पाठ करने और दिन भर रहने के लिए वापस आ जाते हैं ।लेकिन गुरुवार की सुबह जब वह अपने घर में वापस आए तो उन्होंने देखा कि बाहर से घर का ताला टूटा हुआ था ।
और घर के अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त होने के साथ मंदिर में रखी सोने की मूर्ति व चांदी के आभूषण सहित अलमारी में रखे ₹60000 नगद के अतिरिक्त सोने की चैन एक ,मंगलसूत्र एक कान के कुंडल 3 जोड़ी ,पाजेब 2 जोड़ी, सोने की अंगूठी दो, गायब मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
Leave a Reply