ऋषिकेश 16 दिसंबर। उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल के द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज लक्ष्मण झूला विकासखण्ड यमकेश्वर में आज एक महिला जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरुकता शिविर में महिलाओं और बालिकाओं को उनके वेयक्तिक अधिकारो की सुरक्षा व सविधान द्वारा दिए गए अधिकारो एव किशोर किशोरियों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
महिला जागरुकता शिविर में कक्षा 11/12 की बालिकाओं को स्वच्छता किट भी वितरित किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्य मदन मोहन उप्रेती, सुरेशानन्द डोबरियाल, गुरुपाल बत्रा मंडल अध्यक्ष, स्वर्गाश्रम भाजपा, मनवीर सिंह विघाना, नवीन राणा, तिरवेंदर नेगी, मनोज डोबरियाल, अध्यापिका रेनू पाण्डेय, अध्यापक आशीष उनियाल, महेश्वर प्रसाद मैठाणी, इंदुभूषण बहुगुणा, उमेशचंद्र राठौर आदि उपस्थित थे।















Leave a Reply