ऋषिकेश : पुलिस ने लोगों के कपड़ों पर गंदगी डालकर सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो चोरों को किया गिरफ्तार


ऋषिकेश ,01 जनवरी। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने लोगों के कपड़ों पर गंदगी लगाकर साफ करने के बहाने बातों में उलझा कर सामान चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि अरविंद मोहन कुडीयाल कार्यालय प्रभारी उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड विस्तार पटल गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर मे कहा कि 15 दिसंबर 2021 को वह मेरे कैशियर रविंद्र राणा बैंक बंद करके काले रंग के बैग में जिसमें बैंक के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, रविंद्र राणा का आई कार्ड, नकदी, बैंक के कैश सेफ व मैन के दरवाजे की चाबियां थी जिन्हें लेकर वह अपने अलग-अलग वाहनों से लेकर ऋण वसूली हेतु जा रहे थे ,तो रास्ते में एक व्यक्ति ने रविंद्र राणा को रोककर कहा कि आपकी जैकेट पर मिट्टी व गंदा सा पदार्थ लगा है ,तो रविंद्र राणा ने अपनी मोटरसाइकिल रोककर बैग उतार कर मोटरसाइकिल पर बैग रखकर जैकेट साफ करने लगा ।जैकेट साफ करने के बाद रविंदर राणा ने देखा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उठा लिया गया है।

जिनकी तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया किसकी जांच में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया जिसके आधार पर जेल से छूटे व ऐसे अपराधों में संलिप्त 12 पुराने संदिग्ध अभियुक्तों से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल की गई।

इसके बाघ गंगाराम पुत्र नत्थू राम हाल निवासी- किराएदार गजेंद्र सिंह चौहान खदरी खड़क माफ श्यामपुर ऋषिकेश,मूल निवासी- ग्राम मवैया थाना मेहता गोकुल जिला हरदोई उत्तर प्रदेश और मुकेश पुत्र चेतराम निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिनसे पुलिस ने ₹5000 नगद और उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का आवेदन पत्र बैंक ओपनिंग फॉर्म 4 प्रपत्र भी बरामद किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *