ऋषिकेश,03 जनवरी ।कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के साथ किशोर किशोरियों को कोविड से बचाव के लिए सोमवार से टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ हो गया है।
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत राजकीय चिकित्सालय सहित श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में इसके लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। वही राजकीय चिकित्सालय की टीम ने टीकाकरण केंद्र को किशोर और किशोरियों के स्वागत के लिए गुब्बारों से सजाया है। यहां टीकाकरण को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। इनके लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 से 18 वर्ष की आयु सीमा वाले किशोर और किशोरियों के टीकाकरण की सभी तैयारी रविवार की शाम पूरी कर ली गई थी। श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में पंजीकरण के लिए तीन काउंटर और टीकाकरण के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिनेश चौहान रविवार को यहां पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।
प्रातः नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जाना है। राजकीय चिकित्सालय प्रशासन को करीब 6000 को-वैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी गई है। टीकाकरण के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा।
राजकीय चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा. अंकित आनंद ने बताया कि श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के करीब 1100 छात्रों का टीकाकरण होगा। इसके साथ ही ज्योति विशेष विद्यालय के बच्चों को भी टीका लगाया जाएगा। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें बूथ तक लाने के लिए आशा कार्यकर्त्ता की ड्यूटी लगाई गई है। दिव्यांगजन को घर-घर जाकर टीका लगाया जाएगा।
हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव, नर्सिंग आफिसर राहुल सक्सेना के साथ टीम ने सोमवार की सुबह टीकाकरण केंद्र को भव्य रूप से सजाया यहां क्या करण और पंजीकरण केंद्र के बाहर गुब्बारों से सजावट की गई है। इतना ही नहीं टीका लगवाने वाले किशोर और किशोरियों के लिए गुब्बारों से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। जिसमें टीकाकरण के बाद छात्र छात्राएं सेल्फी ले रही है।
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए टीकाकरण केंद्र के बाहर निर्धारित दूरी पर गोले बनाए गए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय के उक्त आयु सीमा के अंतर्गत सभी बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगाया जाएगा। विद्यालय की टीम भी सहयोग के लिए तैनात की गई है।
Leave a Reply