Advertisement

ऋषिकेश कांग्रेसियों ने बाजू में काली पट्टी बांधकर भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाज़ी कर भाजपा का फूंका पुतला


ऋषिकेश,03 जनवरी। देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार के विरोध में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्रवान पर सोमवार को प्रदेश के सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया ।

रेलवे रोड पर स्थित कांग्रेस भवन महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा की डबल इंजन की सरकार बुरी तरह फैल हो चुकी है, लगता है सरकार के दोनो इंजन विपरीत दिशा में चल रहे हैं।और विकास एक जगह ही रुका पड़ा है कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की भाजपा युवाओं को रोज़गार दिलाने में नाकाम रही , 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोज़गार का सपना दिखाने वाली भाजपा ने युवाओं से रोज़गार छीनने का कार्य किया। युवाओं ने ये ठान लिया है की चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना है और कांग्रेस पार्टी की सरकार लानी है
कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर भाजपा सरकार के विरुद नारेबाज़ी की एवं भाजपा का पुतला दहन किया ।

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ,शैलेंद्र बिस्ट, विजयपाल रावत, महिला कांग्रेसी अध्यक्ष सरोज देवरानी, विमला रावत, मधु जोशी, बलबीर रोतेला, चंदन पंवार ,त्रिलोकि नाथ तिवारी ,नंदकिशोर जाटव, रोशनी देवी ,उमा ओबेरोई ,सतीश शर्मा, सिंह राज, ऋषिपोसवाल ,राहुल रावत ,इमरान सैफि ,विनोद कुलियाल, मालती तिवारी, स्वामी मुकेश वत्स, जुगल किशोर , मीना रस्तोगी ओमप्रकाश मदन लाल राजेंद्र कोठरी आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *