ऋषिकेश,03 जनवरी । केंद्र और राज्य सरकार की खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत सभी लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने की योजना के चलते ऋषिकेश नगर निगम में खाद्य विभाग की सतर्कता समिति की बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, एमडीएम तथा टेक होम राशन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। सोमवार को राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने सतर्कता समिति से पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा अपात्रों का चयन कर उन्हें सूची से बाहर करने के लिए निर्देशित किया।
नगर निगम सभागार में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश नगर निगम की सतर्कता समिति के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अंत्योदय योजना, मिड डे मील, आंगनवाड़ी केंद्र तथा टेक होम राशन की योजनाओं का सही संचालन तभी संभव है, जब सतर्कता समिति सहयोग के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य आयोग ने पात्र व्यक्तियों से स्वयं ही अपने राशन कार्ड निरस्त कराने की अपील की है, यदि इसके बाद कोई अपात्र व्यक्ति सूची में पाया जाता है तो उसके खिलाफ आयोग कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य होगा।
उन्होंने कहा कि सतर्कता समिति को भी निष्पक्षता के साथ अपने स्तर से अपात्र व्यक्तियों का चयन कर पात्र परिवारों को लाभ दिलाने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई जगह आंगनवाड़ी स्तर पर भी अपात्रों को लाभ पहुंचाने की शिकायतें सामने आ रही हैं, इसके लिए आयोग की ओर से टीमें गठित कर सर्वे कराया जा रहा है। बैठक में सतर्कता समिति के सदस्यों ने विभिन्न स्तरों पर आ रही परेशानियों से भी अवगत कराया। बैठक में समिति के सचिव खाद्य पूर्ति अधिकारी विजय डोभाल ने समिति के सदस्यों को उनके कार्यों, अधिकार तथा कर्तव्य की जानकारी दी।
सदस्य विजय बडोनी, चेतन चौहान, लक्ष्मी रावत, विजेंद्र मोघा, उमा बृजपाल राणा, सामाजिक क्षेत्र के सदस्य राजकुमारी जुगलान, विजयलक्ष्मी भट्ट, मदन कोठारी आदि ने आयोग के अध्यक्ष के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखी। आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सतर्कता समिति अपनी रिपोर्ट तथा सुझाव मुख्य विकास अधिकारी व आयोग को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि उनके सुझावों पर प्रभावी अमल किया जा सके।
बैठक में प्रेणणा बाली, शिवकांत शर्मा, अमित जयसवाल, कलावती, कमल चतुर्वेदी, रानी गर्ग, रवि जोशी, सन्तोष कुमार, योगेश माल्यान, दर्शन सिंह नेगी, मोहिनी अंकुर, अनिल कुमार, शिव प्रसाद अग्रवाल आदि गल्ला वितरक उपस्तिथ थे।
Leave a Reply