ऋषिकेश 4 जनवरी। देहरादून राजमार्ग पर लालतप्पड़ के पास बने फ्लाईओवर पर एक कार और एक बाइक सवार की पूरी तरह भिड़ंत हो गई जिससे कारण बाइक सवार युवक की फ्लाईओवर से नीचे गिरकर एक युवक की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार हादसा इतना भयंकर था कि कार से टक्कर लगने पर युवक बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की दोपहर हुई। हादसे में कार फ्लाईओवर पर ही पलट गई। जबकि, युवक बाइक समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। कार में सभी यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और वहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार सवार सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। हादसे मेे मृतक युवक की पहचान की जा रही है, वहीं कार मेे कौन कौन लोग थे इसका भी पता लगाया जा रहा है।
Leave a Reply