ऋषिकेश,05 जनवरी । आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र ऋषिकेश बनखंडी चुनाभट्टा मार्ग में लाभार्थी महिलाओं को टेक होम राशन वितरित किया गया।
बुधवार कोआंगनवाड़ी सुपरवाइजर ब्रह्मी तोमर तथा वार्ड सदस्य अनीता रैना ने महिलाओं को लिंग समानता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष अनुपात कम होने से समाज में तमाम तरह की दिक्कतें पेश आती हैं। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं को मतदान में भागीदार बनने का आह्वान भी किया।
इस दौरान गीता पाल ने कहा कि मतदान हम सबका अधिकार है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए मताधिकार का सही प्रयोग किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर महिलाओं को टेक होम राशन के तहत किट प्रदान की गई। इस अवसर पर साक्षी खोकर, काजल प्रजापति, सुनीता रावत, स्वाति, नेहा, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply