ऋषिकेश ,05 जनवरी ।पौड़ी गढ़वाल के यम्केश्वर ब्लॉक क्षेत्र मैं आने वाले स्वर्ग आश्रम के अंतर्गत एक बार फिर से 5 और ऋषिकेश में 6 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है । कुल 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसमें 1 स्थानीय और 2 दिल्ली और 2 गुजरात से आए पर्यटक थे । यम्केश्वर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में सभी सेंटरों पर की गई कोरोना टेस्ट के दौरान कुल 439 लोगों की जांच की गई थी।
जिसमें 1 स्थानीय नागरिक के अलावा 2 दिल्ली और 2 गुजरात से आए पर्यटक भी थे कुल 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले जिन्हें होम कोरोनटाईन कर दिया गया है है वही ऋषिकेश के नोडल अधिकारी अंकित आनंद के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में भी 6 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना है।
Leave a Reply